एटा ठण्डी सड़क स्थित पथवारी मन्दिर पर खाटू श्याम के भजनो का हुआ भव्य कार्यक्रम।

एटा ठण्डी सड़क स्थित पथवारी मन्दिर पर खाटू श्याम के भजनो का हुआ भव्य कार्यक्रम।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

आ गया मैं बाबा सारी दुनिया दारी छोड़ कर, खाटू वाले लेने आजा रिंगस के इस मोड़ पर।

एटा। सिद्धपीठ मां पथवारी के प्रांगण में एक शाम श्याम के नाम "एकादशी” के उपलक्ष्य में भजन संध्या" का आयोजन हुआ। श्याम भजन संध्या में सर्वप्रथम पूजा अर्चना के साथ श्याम ज्योति सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता, पंकज गुप्ता एवं आयोजकगण अमित जौहरी, हिमांशु अस्थाना, गौरव सक्सैना, रवि कांत सक्सैना एडवोकेट ने प्रज्ज्वलित कर श्याम बाबा के आव्हान के साथ भजन संध्या प्रारम्भ की गई, तदोपरान्त पार्टी के भजन गायक खन्ना ने श्याम आरती की प्रस्तुति दी और "आ गया मैं बाबा सारी दुनिया दारी छोड़ कर, खाटू वाले लेने आजा रिंगस के इस मोड़ पर।" लगातार श्याम के भजनों को सुना कर श्याम भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया "मैं फूलों से बाबा तुम्हारा श्रृंगार कराऊंगा", सेठों का सेठ खाटू नरेश” आदि अनेक भजनों की प्रस्तुति प्रिया जैन और कवीर बृजवासी द्वारा दी गयी, जिससे वहां उपस्थित सभी श्याम भक्त श्याम रस में सराबोर हो खूब थिरके । देर रात तक चले इस भव्य भजन संध्या कार्यक्रम में श्याम भक्तों की भीड़ लगातार बढती रही जिससे मन्दिर का प्रांगण खाचा खच भरा रहा। श्याम कीर्तन में मुख्य रूप से अनिल सक्सेना, राजेश माथुर, शवनम जौहरी, अलका सक्सेना, गुंजन अस्थाना, सचिन वार्ष्णेय, वरुण जौहरी, मनोज श्रीवास्तव, निशांत, जीतेन्द्र महेश्वरी, विशाल वार्ष्णेय, संचित चौधरी, सुधीर सक्सैना, सीमा वार्ष्णेय, सुमन महेश्वरी, प्रमोद दीक्षित, अनिल पाण्डेय, उमा शंकर, शेखर, पंकज सक्सैना, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमित जौहरी, हिमांशु अस्थाना, गौरव सक्सैना, रवि कांत सक्सैना, वैभव राज, अंशुल जैन, क्षितिज सक्सैना, सुबोध मिश्र, ह्रदय कान्त, संजीव सरगम, व्योमकेश राठोर, संभव गुप्ता, जसराना खाटू श्याम मन्दिर कमेटी आदि सैंकड़ों श्याम भक्त देर रात तक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजक मण्डल ने आये सभी श्याम भक्तों का ह्रदय से आभार व्यक्त कर प्रसाद वितरण करवाया।