शासन के दिशा-निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय पिदौरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बच्चों को किया गया जागरुक।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। जनपद में शासन के दिशा-निर्देशन में 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय(1-8) पिदौरा, विकास खण्ड मारहरा में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया
जा रहा है। जिसमें बच्चों को प्रतिदिन सुबह प्रार्थना सभा में बुखार, हाथों की सफाई, फुल बाजू की शर्ट पहनना, खुले में शौच के नुकसान,आदि के बारे जानकारी दी जा रही है, इसके अलावा संचारी रोगों की होगी हार स्वच्छता संबंधी स्लोगन और नारे बुलवाए गए। संचारी रोग जागरूकता अभियान के तहत बच्चों ने स्वयं संचारी रोगों से बचने और स्वच्छता सम्बन्धी संदेश दिए, शिक्षकों द्वारा बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर उन पर संचारी अभियान की मोहर लगाई गई। कार्यक्रम में सुबोध कुमार वर्मा, ओमबीर सिंह, पुरुषोत्तम, पुष्पेंद्र कुमार ,रेनू राजपूत, किरन शाक्य, राजकुमारी, रमा सक्सेना, श्याम मोहन आदि के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।