घायल महिला को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस के चालक द्वारा सवारियां बैठाने में देरी करने से महिला की हुई मौत।
मुख्य चिकित्साधिकारी वीरेंद्र सिंह ने दोनोंकर्मचारियों की सेवा की समाप्त।
रमेश बाजपेई
रायबरेली। जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह स्वास्थ्य विभाग को सुधारने में लगातार प्रयासरत है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं की सुधारने का नाम नहीं ले रहे ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एंबुलेंस चालक की शर्मनाक करतूत को देखकर बिना निन्दा किए नहीं रह सकता। वायरल बीडीओ में एंबुलेंस चालक के द्वारा पैसों के लालच मे एंबुलेंस मे ले जा रहे बुजुर्ग महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मार्ग दुर्घटना में घायल सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर बुजुर्ग महिला को जल्द अस्पताल ना ले जाकर एंबुलेंस चालक द्वारा रास्ते में सवारियां बैठाने लगा सवारियां ढोने के चक्कर में देरी होने के चलते घायल महिला समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाई जिसका इलाज समय से ना होने कारण बुजुर्ग महिला की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। एंबुलेंस चालक के द्वारा सवारियां बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया में जब वायरल हुआ तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने एंबुलेंस चालक व एमटी को विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया जांच कराई थी दोनों दोषी पाए गए जिसके कारण दोनों की सेवा समाप्त की कर दी गई है। अब प्रश्न उठता है कि उन दोनों दोशी कर्मचारियों को हटाने के बाद क्या महिला फिर से जीवित हो सकती है।