शिक्षक संघ नेताओं के दबाव के चलते 52 माध्यमिक विद्यालयों को जून का वेतन मिलेगा 1 जुलाई को
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह, जिला मंत्री सतवीर सिंह तथा मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह से भेंट कर उनसे माह जून के वेतन भुगतान पर चर्चा की ,जिस पर उन्होंने असमर्थता जताई और कहा कि, उनका स्थानांतरण हो चुका है, नवनियुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक ही इस बारे में कार्यवाही करेंगे।
शिक्षक नेताओं के दबाव तथा वेतन भुगतान के संबंध में दी गई दलील को मानते हुए जिविनि ने तेड़ा, जय सागर अमीनगर सराय, पूठड़, नंगला सिनौली, दत्त नगर, किरठल, कमाला जूड़, डोला, चोगामा दाहा, आर्य कन्या जिवाना, बृहद समाज छपरोली, बिजवाड़ा, फैजपुर निनाना, खट्टा प्रहलादपुर, डीएवी टटीरी, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत, डोलचा, गर्ल्स हाई स्कूल बड़ौत, रमाला, गांधी खेकड़ा, दोघट,धनोरा सिल्वर नगर, सरूरपुर, हिसावदा,निरपुडा, धनोरा टिकरी, लूम्ब, जैन खेकड़ा, हिलवाडी,जनता वेदिक बड़ौत, जैन स्थानक बड़ौत, सुजरा, लुहारी, रंछाड, महात्मा गांधी बड़ौत, नगला बड़ी, एम एम खेकड़ा, पिलाना, बुढ़सैनी शबगा, चमरावल, बालैनी, शांति सागर छपरौली, रटौल, शीलचंद सराय, बिनोली, मितली गौरीपुर, पदडा, बिजरोल, विद्या मंदिर छपरौली, वैदिक कन्या टटीरी, गोटरा तथा वीर स्मारक बड़ौत के वेतन बिल कोषागार में भेज दिए हैं। इन विद्यालयों के शिक्षकों के खातों में माह जून का वेतन पहली जुलाई को पहुंच जाएगा।