तेज बारिश में कच्ची दीवार पर रखा टीन सेट गिरने से 21 वर्षीय युवक की हुई मौत।
रमेश बाजपेई
खीरों रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार कई दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण ग्राम नुनैरा,परगना खीरों तहसील लालगंज की रहने वाली महिला कलावती पत्नी भोला जो कच्ची दीवार पर टीनशेड रखकर अपने मकान में परिवार के साथ रह रही थी। बीती 1 जुलाई को भारी वर्षा के कारण कच्ची कोठरी पर रखी टीन शेड की छत गिर गयी जिसमें दीवार के नीचे दबने से रोशन पुत्र भोला उम्र 21 वर्ष की मृत्यु लगभग 11:30 रात्रि में हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल उपजिलाधिकारी,अजीत प्रताप सिंह, तहसीलदार लालगंज ज्ञान प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष खीरों देवेन्द्र अवस्थी द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक के परिवारीजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। मृतक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सम्बन्धित परिवार को सुरक्षित स्थान पहुंचा दिया गया है। पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत सहायता धनराशि उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित के पास यदि पक्का आवास होता यह घटना घटित नहीं होती।