प्रशासनिक अधिकारी के धरने पर न पहुंचने से नाराज किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पैदल ही लखनऊ को किया कूच प्रशासन मे मचा हड़कंप
महराजगंज रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक (अराजनैतिक) के कार्यकर्ता ब्लॉक परिसर महराजगंज में अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सुबह से धरने पर बैठे हुए थे । सुबह से लेकर शाम हो गई लेकिन कोई भी प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी उनका ज्ञापन लेने नहीं आया। धरना प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में चल रहा था धरना प्रदर्शन पर जब कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा तो नाराज किसानों ने लखनऊ के लिए पैदल ही कूच कर दिया। किसानों के पैदल निकलने की सूचना जब प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। और पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे क्षेत्राधिकारी व नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ महाराजगंज बछरावां मार्ग पर किसान नेता से वार्ता करने पहुंच गए समझाने बुझाने के बाद किसी तरह भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक (अराजनैतिक ) के कार्यकर्ता माने और उन्होंने अपना ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा तब कहीं जाकर प्रशासन ने राहत की सांस महसूस किया । मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।