जिलाधिकारी द्वारा यमुना के काठा व अलीपुर तटबंध का निरीक्षण, बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामवासियों से की वार्ता
••कलेक्ट्रेट और सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर किए सार्वजनिक
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज खेकड़ा तहसील के यमुना नदी के अलीपुर व काठा तटबंध का निरीक्षण किया और यमुना नदी के जल स्तर का जायजा लिया तथा सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि बाढ़ क्षेत्र के जो दो-तीन गांव पूर्व में प्रभावित हुए थे ,उनमें समस्त चाक-चौबंद व्यवस्था रहे |
यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने तीनों एसडीएम व तहसीलदारों को नदी के तट पर आने वाले गांवों में बढते जल स्तर के दृष्टिगत सूचना प्रसारित किये जाने के निर्देश दिये । जिला प्रशासन कटिबद्ध है कि, किसी भी तरह की कोई जनहानि नहींं होने दी जायेगी, वहीं जलस्तर नीचे गिरने की संभावना भी जताई ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, समस्त बाढ़ क्षेत्र की 12 चौकियों पर कर्मचारी अलर्ट रूप में तैनात रहें और बाढ़ चौकियों के माध्यम से भी निगरानी करते रहें | कहा कि,कलेक्ट्रेट बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 0121-2220520 संचालित रहना चाहिए बाढ़ कंट्रोल रूम सिंचाई विभाग का 9412752348 है ,जिस पर कर्मचारी तैनात रहे और कोई भी समस्या है ,तो संबंधित एसडीएम को या अधिशासी अभियंता सिंचाई उत्कर्ष भारद्वाज 8005467557 को तत्काल सूचना दे सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज वर्मा ,एसडीएम ज्योति शर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई उत्कर्ष भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।