करीब एक सप्ताह पूर्व हुई लूट की घटना का पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस टीम ने किया खुलासा तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार।

करीब एक सप्ताह पूर्व हुई लूट की घटना का पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस टीम ने किया खुलासा तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार।

एटा। थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस टीम द्वारा थाना पिलुआ क्षेत्रान्तर्गत करीब एक सप्ताह पूर्व हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई नकदी 37000 रुपये, एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, पहचान पत्र, गैस बुकिंग बुक, एक अवैध तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद।

 घटना का विवरण -

दिनाँक 06.07.2023 को वादी श्री सचिन कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी गढ़वाला थाना पिलुआ एटा द्वारा थाना पिलुआ पर इस आशय की सूचना दी गई कि वादी दिनांक 06.07.2023 को चैथामील स्थित अपने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कर शाम को अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव गढ़वाला जा रहा था। रास्ते में भोपालपुर सिहोरी के पास बंबे के पास एक अज्ञात टीवीएस मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्तियों द्वारा उसको रोककर तमंचे के बल पर उसका बैग (जिसमें करीब 60,060 रूपये, एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड एक मोबाइल फोन) को छीन लिया गया है। इस सूचना पर थाना पिलुआ पर मु0अ0सं0- 136/23 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया।

 *गिरफ्तारी का विवरण -* 

दिनाँक 12.07.2023 को थाना पिलुआ पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.अभिषेक पुत्र उदयवीर चैहान निवासी ग्राम पलिया थाना निधौलीकलां एटा, हाल निवासी नगला पोता कोतवाली नगर जनपद एटा 2.मिथुन जादौन पुत्र स्व0 भोजराज 3.हर्ष जादौन पुत्र स्व0 भोजराज सिंह निवासीगण ग्राम गादुरी थाना निधौलीकलां जनपद एटा, हाल निवासी ग्राम कसैटी, प्राथमिक विद्यालय के सामने कोतवाली देहात जनपद एटा को पीएसी मोड़, मारहरा रोड़ के पास से समय करीब 08.30 बजे घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, लूटे गए 37000 रुपये, एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, पहचान पत्र, गैस बुकिंग बुक तथा एक अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया है। माल बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा उपरोक्त में धारा 411, 120बी भा0द0वि0 व 3/25 आम्र्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

        

 *मुख्य बिंदु -* 

1. सभी अभियुक्तों की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच है ।

2. अभियुक्त अभिषेक इस गिरोह का सरगना है जिसके विरुद्ध अन्य जनपदों में भी लूट, चोरी आदि के अभियोग पंजीकृत हैं।

3. सभी अभियुक्त अपने शौक मौज के लिए ऐसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

4. सभी अभियुक्त कम पढ़े लिखे हैं तथा मेहनत मजदूरी करते हैं।

5. अभियुक्तों के मोबाइल लोकेशन घटनास्थल पर प्राप्त हुई।  

6. घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज से भी अभियुक्तों की पहचान हुई।

 

 *गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता -* 

1. अभिषेक पुत्र उदयवीर चौहान निवासी ग्राम पलिया थाना निधौलीकलां एटा हाल निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा उम्र करीब 23 वर्ष (मुख्य अभियुक्त)

2. मिथुन जादौन पुत्र भोजराज निवासी ग्राम गादुरी थाना निधौलीकलां जनपद एटा हाल निवासी ग्राम कसैटी थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 25 वर्ष (मुख्य अभियुक्त)

3. हर्ष जादौन पुत्र भोजराज सिंह निवासी ग्राम गादुरी थाना निधौलीकलां जनपद एटा हाल निवासी ग्राम कसैटी थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 20 वर्ष (रैकी)

 *फरार अभियुक्तों का नामपता -* 

1. आलोक पुत्र जवाहर लाल निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा (रैकी)

2. अवनीश पुत्र ब्रहमदेव निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा (मुख्य अभियुक्त)

 अभियुक्त अभिषेक पुत्र उदयवीर चौहान का आपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0-333/2020 धारा 398, 401 भा0द0वि0 कोतवाली देहात एटा

2. मु0अ0सं0-334/2020 धारा 411 भा0द0वि0 कोतवाली देहात एटा

3. मु0अ0सं0-335/2020 धारा 3ध्25 ए एक्ट ,कोतवाली देहात एटा

4. मु0अ0सं0-375/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट ,कोतवाली देहात एटा 

5. मु0अ0सं0-581/2020 धारा 392/411 भा0द0वि0 कोतवाली नगर एटा 

6. मु0अ0सं0-136/2023 धारा 392/411/120 बी0 भा0द0वि0 थाना पिलुआ एटा 

7. मु0अ0सं0-306/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 कोतवाली करहल मैनपुरी