एस.ए. फॉर्म हाउस, किदवई नगर में ,कांग्रेस की जिला संवाद एवं कार्यशाला बैठक का किया गयाआयोजन ।

एस.ए. फॉर्म हाउस, किदवई नगर में ,कांग्रेस की जिला संवाद एवं कार्यशाला बैठक का किया गयाआयोजन ।

ब्यूरो रिपोर्टर मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। आज जिला एस.ए. फॉर्म हाउस, किदवई नगर में ,कांग्रेस की जिला संवाद एवं कार्यशाला बैठक का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार प्रदेश सचिव जिला एटा प्रभारी धर्मेंद्र लोधी रहे। बैठक  का संचालन मोहम्मद इरफान एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष ने किया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगासहाय लोधी ने की। बैठक मे कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अध्यक्षता ठाकुर अनिल सोलंकी ने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल कृष्णा यादव,प्रदेश महासचिव उमेश राजपूत ,अक्षय यादव युवी प्रदेश महासचिव एन एस यु आई,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं सभी विधान सभा अध्यक्षों का स्वागत किया। मंचासीन सभी नेताओं का संजू रजा जिला सचिव , अमित अग्रवाल पीसीसी ने शाल,  फुल माला पहनकर स्वागत किया। कार्यशाल को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार जी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जमीन स्तर से मजबूत करना है हमारा लक्ष्य बूथ कमेटी को तैयार करना है और उसे पर हर कार्य करता को मजबूत करना है उत्तर प्रदेश में आने वाली भारत न्याय यात्रा में सभी कार्यकर्ता को शामिल होना है। प्रदेश सचिव एटा प्रभारी धर्मेंद्र लोधी ने कहा की सभी मिल कर आगामी लोक सभा चुनाव मे पुरी तागत के साथ लगना है । रिक्त स्थान जल्द भर दिये जायेगे। सभी कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर तेजी से जुट जाए। हर ब्लाक पर बैठक कर सक्रिय कार्यकर्ताओ को पार्टी स्थान स्थान दिया जाएगा। विनीत परासर बाल्मीकि प्रदेश सचिव,गंगा सहाय लोधी जिला अध्यक्ष,ठाकुर अनिल सोलंकी ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया। मोहम्मद इरफ़ान एडवोकेट ने एटा लोक सभा के लिए अपना आवेदन लोक सभा कोर्डिनेटर कुमुद गंगवार जी को दिया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह राजपूत पीसीसी,अरुणेश गुप्ता, नैना शर्मा पीसीसी,नीलमा राज पीसीसी,अमित अग्रवाल पीसीसी,अरविन्द पीसीसी,विमल यादव पीसीसी,आशिफ हुसेन भोले पीसीसी,आदर्श मिश्रा डेनी पूर्व शहर अध्यक्ष,चौब सिंह धनगर,इमरान अली,एकेश लोधी, आकाश तिवारी, अशोक पालिवाल,पुष्पेंद्र यादव,भूरी सिंह दिवाकर,राजबहादुर शाक्य,क्याम बरकती,भरत सिंह बर्मा,सर्वेश पांडये,नौशाद अली,सत्यदेव शर्मा,बालकिशन यादव,वेद प्रकाश माथुर एडवोकेट ,राजेंद्र यादव फौजी,हरिओम ठाकुर फौजी,आनंद पाल फौजी,आबिद आली,जानी यादव,मोहम्मद तसब्बूर, राजेश कुमारी,ज्योति सोलंकी,संजू रजा,फेजल सभासद,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद,सुनील गौतम एडवोकेट ,हर्ष वर्धन बौद्ध एडवोकेट,देवेद्र प्रताप लोधी एडवोकेट,मुकेश बघेल एडवोकेट,संतोष गौतम एडवोकेट,बेबी रानी ,चंद्रकान्त गांधी,लल्ला भाई,आबिद अली,संजय यादव,रामू  यादव आदि।