कावड़ यात्रा व पुरा‌ के मंदिर परिसर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग

कावड़ यात्रा व पुरा‌ के मंदिर परिसर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग

15 जुलाई को शिवभक्तों पर होगी हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | कावड़ मेला और कांवड यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जिलाधिकारी व‌ एसपी ने मेले के शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए तथा टीमवर्क के रूप में कार्य करने की हिदायत दी |

बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र 7 जोन व 26 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा 15 जुलाई को शिवभक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी | वहीं बताया कि,222 से अधिक आईपी कैमरों से कावड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी |

ब्रीफिंग से पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेले का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिय |बताया कि, डाक कावड़ मार्ग ग्राम भड़ल पुसार किशनपुर बराल रमाला टोल बड़ौत ग्राम सरूरपुर से होकर गौरीपुर मोड़ से प्रांत हरियाणा में राजस्थान के लिए श्रद्धालु प्रस्थान करते हैं |

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि ,जो अधिकारी ड्यूटी में लगाए गए हैं ,उन्हें कावड़ मार्ग की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी अवश्य हो | पुरा महादेव मंदिर में आने वाला कोई भी वीआईपी नहीं है, मुस्तैदी के साथ अधिकारी ड्यूटी करें भ्रमणशील रहें, मधुर व्यवहार रखें और जो अधिकारी जहां पर तैनात है,उसकी नजर पैनी होनी चाहिए ,कहीं भी किसी तरह की समस्या ना हो ,अगर कहीं किसी अफसर को समस्या लगती है ,तो तत्काल सूचना दें ,जिससे तत्काल निस्तारित किया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र ,एसडीएम , अन्य जनपदों के आए अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व मेला समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।