कांग्रेस नेता प्रमोद गोस्वामी ने किया हिंडन नदी की बाढ से प्रभावित गांवों व जलमग्न खेतों का मुआयना
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी ने हिंडन नदी में आई बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के चमरावल , हरसिया, ललियाना, सरफाबाद, आदि गांवों में दौरा किया तथा किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी |
इस दौरान किसानों ने बताया कि, हिंडन नदी का पानी इतने तेज बहाव के साथ खेतों में भर गया है कि, किसान फसलों की बर्बादी देख अब मजबूर हैं व परेशान हैं | कहा कि, एक तो पहले नलकूपों पर बिजली के मीटर लगाए गए और अब किसानों के मीटर नहीं हैं, तो भी बिल दिए गए , ऐसे में किसानों का ट्यूबवेल का बिल माफ होगा , योगी जी का वादा धरातल पर नहीं दिखा, दिखाई दिया तो चारों तरफ हिंडन नदी की बाढ का भयावह मंजर |
किसानों ने बताया कि,हिंडन नदी में पानी बढ़ने से किसानों की चिंता और बढ़ चुकी हैं किसानों की फसल बर्बाद हो रही हैं, मवेशियों के लिए चारा नहीं है तथा प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली | बताया कि, तीन- चार दिन से कोई भी अधिकारी अभी तक देखने नहीं आया कि, यहां कितना पानी है किसानों के लिए कितना नुकसान है |
प्रमोद गोस्वामी ने हिंडन नदी द्वारा की गई तबाही का मौके पर जाकर निरीक्षण किया, तो वहां बिजली की लाइन भी अभी तक चालू थी, जिसको एसडीम बागपत और जेई को संपर्क कर उनके संज्ञान में लाया गया, तब बिजली सप्लाई बंद कराई गई | कहा कि, बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते अब से पहले यदि बिजली का करंट बाढ़ क्षेत्र में उतर जाता और किसी की जान माल की हानि होती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता | कहा कि, हम इसकी रिपोर्ट तैयार कर ऊपर हाईकमान को भेज रहे हैं और शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि ,किसानों की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए | इस दौरान अमन त्यागी सचिन कुमार दीपक नन्हे योगेश रमेश मिंटू इकराम राजेंद्र सोनवीर सेवाराम गिरवर महेश आदि किसानों ने बाढ के कारण हुए फसलों के भारी नुकसान व घरों में घुसे पानी से बेहाल ग्रामीणों से उनकी परेशानियों से रू- ब - रू कराया |