मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा शुरू वृक्षारोपण जन अभियान में वन विभाग की 32 व अन्य विभागों की 2157 में साइडों पर पौधारोपण

मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा शुरू वृक्षारोपण जन अभियान में वन विभाग की 32 व अन्य विभागों की 2157 में साइडों पर पौधारोपण

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | वृक्षारोपण महा अभियान 2023 के तहत बागपत वन महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पशुधन, दुग्ध विभाग, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा के मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा किया गया | उन्होंने डौलचा रोड बालैनी ग्राम समाज में वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया और कहा, पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ जिस के क्रम में जनपद बागपत में 13,79, 000 पौधे लगाए जाने का 35 विभागों द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इस महा अभियान में 52 प्रजातियों के पौधारोपण से बागपत की धरा को हरा-भरा किया जा रहा है | 

मंत्री धर्म पाल‌ सिंह ने कहा ,जितना जीवन में पौधा लगाना जरूरी है, उतना ही उसका संरक्षण करना भी जरूरी है | वृक्ष हमारे मित्र हैं ,वृक्ष हमारे दाता हैं वृक्ष हमारा कल्याण करते हैं ,जल संरक्षण करते हैं तथा जीवन से लेकर और अंतिम समय तक वृक्ष ही व्यक्ति के काम आते हैं , इसलिए वृक्ष लगाए जाने के अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को बड़ चढ़कर हिस्सा लेना है ,एक दूसरे को पौधों के प्रति जागरूक करना है ,पेड़ है तो जीवन है। 

उन्होंने कहा हर खेत पर, मेड़ पर पेड़ ग्राउंड वाटर को रोकने के लिए वृक्ष लगाया जाना अति आवश्यक है।

प्रत्येक गौशाला में पांच पौधे रोपे जाएं

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा ,गौशालाओं में भी वृक्षारोपण किया जाए वहां 5 पौधे अवश्य लगाएं जिनमें पीपल बरगद गूलर पाखड जामुन अवश्य लगाएं | उन्होंने निर्देश दिए कि, गायों के चारागाह कि भूमि एसडीएम द्वारा चिन्हित कराई जाए और उन्हें कब्जा मुक्त कराकर गोवंश के लिए चारा और वृक्षारोपण करने के लिए उन पर कार्य किया जाए। प्रदेश में दुग्ध की श्वेत क्रांति हो देसी गाय का दूध अमृत की तरह होता है उसका व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य प्रयोग करना चाहिए और देशी गाय को पशुपालक अवश्य पाले।

आयुष्मण और पंचवटी के पौधे रोपित

डोलचा में वृक्षारोपण अभियान के उद्घाटन समारोह में वन विभाग के वृक्षारोपण स्थल पर कुल 4800 पौधे रोपित किए गए ,जिसमें औषधि एवं जन उपयोगी प्रजातियां थी | इसमें से एक हेक्टेयर क्षेत्र में आयुष्मण की स्थापना भी की गई | मुख्य अतिथि , नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने पंचवटी की स्थापना भी इस स्थल पर की, जिसमें बरगद पीपल आंवला अशोक बेल का रोपण किया गया।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यक्रम स्थल डोलचा मे पीपल का वृक्ष लगाया , वहीं जनपद के वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ सेन्थिल पॉडियन आयुक्त आबकारी ने सीता अशोक व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आमला का पौधा लगाया। आबकारी आयुक्त डा सेंथिल पांडियन सी व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने वृक्षारोपण जन अभियान में काठा ,बालैनी ,डोला आदि स्थलों पर भी पहुंचकर पौधा रोपण किया और सभी को वृक्षारोपण करने का आह्वान किया |उन्होंने कहा यह अभियान आज से 15 अगस्त तक चलेगा जिसको 2 विशेष अभियानों में विभाजित किया गया है | एक 22 जुलाई दूसरा 15 अगस्त | बताया कि, आज 11,58000 पौधे जनपद में 2157 स्थानों पर लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए नोडल अधिकारी सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं ,इन पौधों को लगाए जाने के बाद इनकी निगरानी भी निरंतर की जाएगी । इस दौरान संस्कृत विद्यालय के बच्चों , एनसीसी व स्काउट के बच्चों को ग्राफ्टेड पौध का वितरण भी किया गया और बच्चों को घर पर पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत सेठ ने बताया कि ,वन विभाग द्वारा अपने 30 स्थानों पर प्लांटेशन किया जा रहा है, जहां पहुंचने के लिए गूगल मैप के माध्यम से ऐप तैयार किया गया है तथा प्रत्येक प्लांटेशन की निगरानी रखी जाएगी ,फील्ड विजिट होंगे और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी जनपद में 2,13,474 पौधे लगाए जाएंगे ।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर ,अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ,एसडीएम बागपत निकेत वर्मा, तहसीलदार प्रसून कश्यप पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके शर्मा आदि उपस्थित रहे।