और जब धान के खेत में किसानों के बीच जा पहुंचे जिलाधिकारी राजकमल यादव

और जब धान के खेत में किसानों के बीच जा पहुंचे जिलाधिकारी राजकमल यादव

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज गांव सरूरपुर कला मेंं खेतों पर किसानों के बीच पहुंचकर धान की क्रॉप कटिंग व धान निकासी करते हुए देखा तो संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए तथा बिजली की लाइन के नीचे धान न रखने की हिदायत दी। वहीं एकाएक जिले के मुखिया राजकमल यादव को अपने बीच पाकर किसानों ने खुशी जाहिर की और उनकी हिदायतों को बहुत उपयोगी बताया |

नगरपालिका बागपत का निरीक्षण

 जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज कार्यालय नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया और संबंधित को फाइलों का रखरखाव व्यवस्थित तरीके से किए जाने के निर्देश के साथ ही परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी |उन्होंने निर्देश दिए कि, आने वाला समय त्योहारों का है, शहर के अंदर हर गली मोहल्ले की साफ सफाई रहनी चाहिए तथा प्रत्येक कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहे और अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

दैनिक जीवन में आयुर्वेद विषय पर भाषण प्रतियोगिता व कार्यशाला

श्री यमुना इंटर कॉलेज बागपत में आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, "मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेदिक की उपयोगिता" से संबंधित कार्यशाला का जिलाधिकारी राजकमल यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी डा मोनिका गुप्ता ने आयुर्वेद को अति उत्तम और बिना किसी साइड इफेक्ट वाला बताया |

पीईटी परीक्षा की तैयारी, कक्षों का निरीक्षण

जनपद में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 को नकलविहीन, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज परीक्षा केंद्र यमुना इंटर कॉलेज में पहुंचकर परीक्षा कक्ष का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए । जनपद में 15 व 16 अक्टूबर को 30 परीक्षा केंद्रों पर 55296 विद्यार्थी देंगे पीईटी की  परीक्षा।