मासूम बच्चों से भीख की लत छुड़ाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हैं अंकित शर्मा
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बागपत । सामाजिक, धार्मिक अथवा राष्ट्रीय पर्वों पर ही नहींं बल्कि परिवार में अपने या बच्चों के जन्मदिन से लेकर विभिन्न अवसरों पर भीख मांग रहे मासूम बच्चों को समझाने, सिखाने और पढने के लिए प्रेरित करने के साथ ही उनकी मजबूरी को समझकर सहायता करने का जज्बा रखते हैं, अग्रवाल मंडी टटीरी के नगर पंचायत लिपिक अंकित शर्मा |
आजादी का पर्व मनाकर लौट रहे अंकित शर्मा ने इधर उधर नजरें दौडाते हुए ऐसे कई बच्चों को उनके पास जाकर, बैठकर समझाने में गर्व की अनुभूति की और बताया कि, उन्हें उम्मीद है कि, अब वे भीख नहीं मांगेंगे और अपना भविष्य संवारने के लिए स्कूलों में दाखिला भी लेंगे | लिपिक अंकित शर्मा चाहते हैं कि, कोई भी माता पिता अपने मासूम बच्चों को भीख मांगने के लिए प्रेरित न करे बल्कि सही मायने में उनके अभिभावक बन कर स्कूलों में भेजे |