घिटौरा में किसानों का धरना जारी, मांगे नहीं मानी गई तो 15 को गाजियाबाद कलेक्ट्रेट का घेराव
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर।घिटौरा गांव में किसानों की जमीन अधिग्रहण मामलें मे 25 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने चेतावनी दी है कि, उनकी मांग जल्द नहींं मानी गयी ,तो 15 नवम्बर को गाजियाबाद कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
घिटौरा,अगरोला, पाबी सादपुर, गावों की जमीन उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की गयी है,जिसका किसान विरोध कर रहे हैं तथा भारतीय किसान यूनियन(अम्बावता) पिछले 25 दिन से घिटौरा में किसानों की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं | बुधवार को मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ने पहुंचकर किसानों की समस्या को सुना और आगे की रणनीति बनायी |
बैठक में किसानों ने ऐलान किया कि, अगर प्रशासन उनकी बात नही मानता है,तो भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) 15 नवम्बर को गाजियाबाद कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे | इस मौकें पर मुकेश सोलंकी, मनोज प्रधान,पप्पी, रितु आदि मौजूद रहे।