माउंट लिट्रा जी स्कूल में वॉलीबॉल तथा हैंडबॉल टूर्नामेंट का समापन
कोलम्बस हाउस तथा दा विंसी हाउस बने विजेता
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत |नगर के माउंट लिट्रा जी स्कूल में 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चली खेल प्रतियोगिता का आज समापन हर्ष उल्लास से हुआ। इस दौरान प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बड़ी उमंग के साथ भाग लिया।वॉलीबॉल टूर्नामेंट व हैंडबॉल प्रतिस्पर्धा स्कूल के 4 सदनों दा विंसी हाउस, महात्मा गांधी हाउस,अल्बर्ट आइंस्टीन हाउस , क्रिस्टोफर कोलंबस हाउस के मध्य कराई गई।
वॉलीबॉल बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर क्रिस्टोफर कोलंबस हाउस की टीम रही तथा आइंस्टीन हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग ने हैंडबॉल में प्रथम स्थान पर दा विंसी हाउस ने लोहा मनवाया तथा गांधी हाउस की बालिकाएं द्वितीय स्थान पर रही व तीसरा स्थान क्रिस्टोफर कोलंबस की छात्राओं ने प्राप्त किया। रेफरी वर्ग में विकसित तोमर व पीटीआई रविंद्र पवार के सानिध्य में समस्त खेल गतिविधियों को पूर्ण कराया गया। निर्णायक वर्ग में शिखा यादव, दीपिका शर्मा व सेजल तोमर रही।
वॉलीबॉल में क्रिश कुमार, वंशदीप राणा, क्रिश तोमर, अमन तोमर, अविस तोमर, प्रेरित, वासु आदि छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। वहीं बालिकाओं में अवि तोमर, जिया शर्मा, विदुषी अक्षिता ,वेदांशी,रिया, आस्था जैन, अपेक्षा मान, प्रनीति आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा |