एएनएम नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षाफल घोषित, चौ चरण सिंह इंस्टिट्यूट का रिजल्ट सौ प्रतिशत
••अर्चना बनी टापर, पूजा व ऋचा दूसरे तथा प्रियंका रही तीसरे स्थान पर
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत।उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी, लखनऊ द्वारा घोषित परीक्षाफल एएनएम पाठ्यक्रम में अर्चना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया l
इस मौके पर नगर के छपरौली रोड स्थित चौ चरण सिंह इंस्टिट्यूट में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । सम्मान समारोह में उत्साहवर्धक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कार दिए गए।
परीक्षा परिणाम के अनुसार अर्चना पुत्री विजेंद्र सिंह ने 86% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, पूजा पुत्री किरणपाल तथा रिचा पुत्री तिरसपाल सिंह ने 83% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,जबकि प्रियंका पुत्री वीरसेन ने 82% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य संदीप सिंह ने कहा कि ,शेष सभी छात्राएं मेधावी छात्राओं से प्रेरणा लें तथा टाइम मैनेजमेंट करके अभी से अध्ययन करें ।कालेज निदेशक एवं आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजीव आर्य ने कहा कि, नर्सिंग क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार के असीम अवसर हैं तथा भारत देश के अलावा विदेशों में भी नर्सिंग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होने वालों के लिए रोजगार मिलता है ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जावेद अली एवं डॉ ओमपाल धनकड़ ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियंका शर्मा, हिमांशी तोमर, इंद्रपाल सिंह, मुकेश कुमार मेंबर, अंकित मलिक, राहुल सिंह, मनोज जोशीया, सेवाराम, ओमपाल पूनिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।