ललियाना के प्रिंस कलकल का हुआ पीसीएस जे में चयन,गांव में खुशी की लहर
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर ।ललियाना के एक युवक का पीसीएस में चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है । युवक ने इसका श्रेय अपने माता- पिता ,शिक्षक और ईश्वर को दिया है।
ललियाना निवासी प्रिंस कलकल पुत्र अनिल कलकल का सपना बचपन से ही पीसीएस अधिकारी बनने का था, वही उसके परिजन भी चाहते थे कि, उनका पुत्र एक बड़ा अफसर बने । प्रिंस के पिता अनिल कलकल सिचाई विभाग में आपरेटर के पद पर तैनात थे, जिनका 2010 मे देहांत हो गया था। उनके भाई अजय कलकल और दादा महेंद्र सिंह ने खेतीबाड़ी कर मेहनत से प्रिंस को पढाया । दूसरी ओर प्रिंस ने भी अपने माता पिता के सपनों को साकार करने के लिए चार साल की मेहनत के बाद दूसरे प्रयास में पीसीएस (जे) में चयनित होकर अपने पिता के सपनों को साकार कर दिखाया , जिससे गांव मे खुशी का माहौल है ।
ग्राम प्रधान अशोक कुमार सहित क्षेत्र के लोग व ग्रामीण भी परिजनों को शुभकामनाएं देने में लगे हैं । ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि, ललियाना गांव से कोई पहला जज बना है ,मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्रिंस ने गांव ही नही जिले का नाम रोशन कर गांव का मान बढाया ।उनसे हर युवाओं को सबक लेकर आगे बढने का काम करे