खंड विकास कार्यालय पर डेढ करोड़ रुपये के 20 विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

खंड विकास कार्यालय पर डेढ करोड़ रुपये के 20 विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत। खंड विकास कार्यालय पर शनिवार को बोर्ड बैठक में ₹ 1.5 करोड़ लागत से होने वाले विकास कार्यों से जुड़े 20 से ज्यादा के प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। वहीं हंगामे की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिसबल भी इस दौरान देखने को मिला।

शनिवार को आयोजित बोर्ड मीटिंग में सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों के अलावा विधायक प्रतिनिधि ने भी हिस्सा लिया। ब्लॉक अध्यक्ष ममता की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक मे ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, प्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांव तथा क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे। सभी प्रस्तावों पर विचार विमर्श के बाद उन्हें पारित भी किया गया।


बैठक में बीडीओ ज्योति बाला ने बताया कि 1.5 करोड़ लागत से होने वाले कुल 20 प्रस्तावों को विकास कार्य के लिए शामिल किया गया है। जौहड़ी, गूँगाखेडी, आचार्यखेड़ा में शमशान/कब्रिस्तान की चार दीवारी निर्माण, बाम गांव में सीसी रोड, बारातघर, खेल मैदान के निर्माण, ओसिक्का में सीसी रोड, नाला निर्माण के प्रस्ताव शामिल रहे। इसके अलावा लुहारी गांव में पीने के पानी जांच, खेल उपकरण उपलब्ध कराने के प्रस्ताव शामिल रहें। लुहारी गांव में राशन वितरण में धांधली, आवारा पशुओं की समस्या भी सामने आई। इस अवसर पर ग्राम सचिव लोकेन्द्र राठी, विकुल तोमर, राहुल सरोरा, दीपक तोमर, दीपा आदि शामिल रहे।