नेशनल हाईवे पर दो गुटों में जमकर चले लात घुसे मार्ग भी हुआ अवरूद्ध
पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान दो लोग हिरासत में
नेशनल हाईवे पर दो गुटों में जमकर चले लात घुसे मार्ग भी हुआ अवरूद्ध
- इंटरनेट मीडिया में हुई वीडियो वायरल
- पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान दो लोग हिरासत में
थानाभवन-सड़क पर सरेआम एक दूसरे के साथ मारपीट करने की वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने संज्ञान लेकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया और पुलिस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने में लगी है।
इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दिल्ली यमनोत्री नेशनल हाईवे मार्ग पर दो पक्षों में सरेआम मारपीट हो रही है। काफी देर तक दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के साथ लात घूसों से मारपीट की गई। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति चोटिल होकर सड़क पर भी पड़ा हुआ नजर आया। मारपीट के दौरान दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दी। वायरल वीडियो के बाद शामली पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दरअसल मामला जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा थानाभवन पुराने चरथावल बस स्टैंड का है। सोमवार के दिन सुबह लगभग 6:30 बजे भैसानी इस्लामपुर निवासी एक पक्ष जाबिर व हसरत का दूसरा पक्ष उम्मेद व दिलशाद निवासी गांव मरगुबगढ़ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों ही पक्षों ने अपने लोगों को फोन कर मौके पर बुला लिया। काफी देर तक दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान दिल्ली यमुनोत्री हाईवे मार्ग भी कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया। जानकारी के अनुसार मारपीट की सूचना थानाभवन पुलिस को भी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में सोमवार के दिन भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। हालांकि बिना कार्रवाई के दोनों पक्षों के लोगों को छोड़ दिया गया था अब वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर थानाभवन पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया एवं पुलिस मारपीट करने वाले सभी आरोपितों की पहचान करने में जुटी है एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।