किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

निजी संवाददाता अवनीश शर्मा 

-किसानों ने कहा एसडीएम के जवाब का इंतजार, उसके बाद तैयार होगी अगली कार्ययोजना

बीजेपी नेता कन्हैया सैनी भी अपने साथियों संग धरने पर पहुँचे

जलालाबाद। अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहा हसनपुर लुहारी के किसानों का धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। किसानों ने कहा कि एसडीम सदर का जवाब आने के बाद आंदोलन की अगली रूपरेखा पर विचार किया जाएगा।

 हसनपुर लुहारी के किसानों द्वारा पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी किया हुआ है। शुक्रवार को एसडीएम सदर निकिता शर्मा धरना स्थल पर पहुंची थी। जहां उन्होंने किसानों की समस्या को सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हालांकि अभी तक एसडीम सदर की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। शनिवार को धरने पर पहुंचे भाजपा युवा मंडल के नेता कन्हैया सैनी ने कहा कि जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम सदर की ओर से जवाब आने के बाद धरने का भविष्य तय किया जाएगा। किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन की अगली रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान समाजसेवी संजय सैनी, पूर्व प्रधान सुभाष सैनी, सतीश सैनी, आर्येश सैनी, महक सिंह, समय सिंह, राजकुमार, सनीकुमार, शोभाराम, रकम सिंह, लविश कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे।