लकड़ी से लदी कैंटर पकडी,1 लाख लगाया जुर्माना

लकड़ी से लदी कैंटर पकडी,1 लाख लगाया जुर्माना

बहसूमा।आम की अवैध लकडी से भरी कैंटर वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ ली।वन विभाग ने सामाजिक वानिकी की धारा के अंतर्गत अवैधानिक रूप से लकड़ी ले जाने के आरोपियों से 1 लाख रूपये जुर्माना वसूला गया है।बता दें कि नेशनल हाईवे पर कांबिंग करते समय बहसूमा से मवाना की ओर आम की लकड़ी से लदी कैंटर मवाना की ओर जाती दिखाई दी।जिसको गणेशपुर तिराहे के पास पकड़ लिया गया।और जानकारी हासिल करने पर पता चला कि विभाग की अनुमति लिए बगैर काटी हुई निकली। सामाजिक वानिकी रेंज हस्तिनापुर के रेंजर रविकांत चौधरी ने बताया कि कैंटर को पकड़कर जांच की गई तो पता चला कि विभाग की अनुमति लिए बिना लकड़ी काटी गई है। आरोपी आसिफ व साहिल से 1 लाख रूपये जुर्माना वसूला गया और गाड़ी को छोड़ दिया गया है।