कोचिंग जा रही छात्रा पैर फिसलने से नाले में गिरी, पानी में डूबकर मौत

दसवीं की छात्रा सुबह कोचिंग जा रही थी। गांव के बाहर पुलिया पर कैमुआ नाला बहता है। पुलिया नीची होने के कारण पानी की धार तेजी से चलती है। छात्रा पुलिया से पैदल निकल रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया।

कोचिंग जा रही छात्रा पैर फिसलने से नाले में गिरी, पानी में डूबकर मौत

शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। गांव खिरिया पूर्वी निवासी रोजगार सेवक राजकुमार सिंह की बेटी अंजलि (15) पुलिया से फिसलकर नाले में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। 

 


अंजलि निगोही कस्बे के एक विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी। बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे वह कोचिंग जा रही थी। गांव के बाहर पुलिया पर कैमुआ नाला बहता है। पुलिया नीची होने के कारण पानी की धार तेजी से चलती है। अंजलि इसी पुलिया से पैदल निकल रही थी। इसी बीच उसका पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई। तेज धार होने के कारण वह बहकर पुलिया के नीचे पहुंच गई।

सूचना पर परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और उसे निकालने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद उसे निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी होने पर निगोही के ब्लॉक प्रमुख भानु प्रताप सिंह गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। राजकुमार के परिवार में बेटी शिवाली व बेटा चित्रांशु हैं।