विनायक विद्यापीठ में b.a. के छात्र छात्राओं के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन

विनायक विद्यापीठ में b.a. के छात्र छात्राओं के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन

 विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में बी0ए0 के छात्र, छात्राओं के लिए मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध कॉलेज जैन कन्या पाठशाला के राजनैतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ0 आभा सैनी (एसोसिएट प्रोफेसर) ने भारतीय संविधान विषय पर एंव डॉ0 वर्चसा सैनी असिस्टेंट प्रोफेसर ने धर्म निरपेक्षता विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं संस्थान की प्राचार्या डॉ0 अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजि0 विकास, बीए विभागाध्यक्ष सीमा चौधरी द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्यात अतिथि व्याख्यान के अंतर्गत डॉ0 आभा सैनी (एसोसिएट प्रोफेसर) एवं डॉ0 वर्चसा सैनी असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रों को धर्म निरपेक्ष एवं भारतीय सविधान से जुड़ी कई जानकारियां दी और आने वाले समय में इसकी क्या महत्त्व होगी उससे छात्रों को रूबरू करवाया। छात्रों ने आज के इस व्याख्यान को भली-भांति सुना और कई प्रकार के प्रश्न भी किए जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर देकर छात्रों को संतुष्ट किया। इस अतिथि व्याख्यान के लिए संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं बीए विभाग अध्यक्ष सीमा चौधरी, सहायक प्रोफेसर रीमा विकल, पूजा शर्मा एवं जगजीत कौर का इस व्याख्यान को आयोजित कराने के लिए धन्यवाद किया।