सत्ता सीन भाजपा के राज में किसान, नौजवान सहित सभी वर्ग ठगा हुआ सा करते हैं महसूस : चौ नीरपाल

सत्ता सीन भाजपा के राज में किसान, नौजवान सहित सभी वर्ग ठगा हुआ सा करते हैं महसूस : चौ नीरपाल

रालोद द्वारा इदरीसपुर में भाईचारा बैठक

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत।क्षेत्र के गांव इदरीशपुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान वकील अहमद द्वारा आयोजित भाईचारा मीटिंग को संबोधित करते हुए रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि ,भाजपा के शासन में पूरे देश के किसान, नौजवान, आम जनता तथा व्यापारी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। 

रालोद नेता ने कहा कि,किसान अपना हक मांगें तो उन पर लाठिया बरसाई जा रही हैं ,खिलाड़ियों द्वारा न्याय मांगने पर उनके ऊपर झूठे मुकदमें लगाकर अपमानित किया जा रहा है।वहीं रोजगार न मिलने से अराजकता फैल रही है।हिंदू मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है।कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है । दूसरी ओर भाजपा ,विकास की जगह जनता को अन्य मुद्दों में उलझा कर रखती है। राष्ट्रीय लोकदल अब यह सब होने नहींं देगा।2024 में भाजपा के पापों का घड़ा भरकर भाजपा का अंत हो जाएगा, क्योंकि भाजपा जनता के सामने बेनकाब हो चुकी हैं।भाजपा केवल झूठ और षड्यंत्र की जमात है।उन्होंने कहा कि ,राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर किसानों की समस्याएं सुनेंगे। 

चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि, किसान हमारा अन्नदाता है ,इनका शोषण नही होने देंगे।हमारे नेता जयंत चौधरी संसद से लेकर गांवों तक किसानों व बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस अवसर पर चौ कृष्णपाल,पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह,चौ आनंद, चौ रामकुमार,नफीस अहमद, कुर्बान डीलर, लुकमान,पूर्व प्रधान अबलू, रईस अहमद,बसिरूदीन,मास्टर इसरार आदि उपस्थित रहे।