लोहे की रॉड मारकर युवक की बेरहमी से हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस, तीन नामजद
•पटाखे छुडाने का विरोध करने पर उतारा मौत के घाट
संवाददाता डा अरुण राठी
बड़ौत। खेड़ा इस्लामपुर में मंगलवार की देर रात पटाखा छुडाए जाने का विरोध करने पर तीन लोगों ने एक युवक के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मेें लेकर पीएम के लिए भेजा। युवक की हत्या से परिजन गमगीन है। मृतक के भाई ने तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खेड़ा इस्लामपुर गांव में मंगलवार की रात 21 वर्षीय सचिन पुत्र राजवीर खेत से लौट रहा था। बताया जा रहा है कि, जब सचिन गांव के नजदीक पहुंचा, तो एक युवक पटाखा छुडा रहा था।सचिन ने उसका विरोध किया ,तो युवक ने अन्य कुछ युवकों को वहां पर बुला लिया ,जिन्होंने सचिन पर लोहे की रॉड से हमला कर लिया। सीने में लोहे की राड लगने से सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। सचिन के चचेरे भाई जितेंद्र ने बताया कि ,घटना के बाद सचिन को चिंताजनक हालत में बड़ौत के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देते हुए हत्या का आरोप गांव के ही एक परिवार के तीन लोगों पर लगाया है।
इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि ,सचिन के परिजनों की तहरीर पर गांव के जयपाल, धीरज व आयुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर युवक की मौत से परिजन गमगीन है।