शिवम् पंवार का शूटिंग में महारथ, आर्मी में हुआ चयन

शिवम् पंवार का शूटिंग में महारथ, आर्मी में हुआ चयन

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। शूट स्मार्ट शूटिंग रेंज भड़ल के निशानेबाज शिवम् पंवार का आर्मी में हुआ चयन, खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की ।

 

मध्यप्रदेश के सागर में संप्पन हुई आर्मी की ट्रायल में शूट स्मार्ट शूटिंग रेंज, भड़ल के शूटर शिवम पंवार पुत्र अरुण पंवार निवासी चंधेड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में पहले ट्रायल में 600 में से 573 अंक, दूसरे ट्रायल में 600 में से 575 अंक प्राप्त किए। फाइनल ट्रायल में 400 में से 389 अंक हासिल किए। जिसके आधार पर उसका आर्मी में चयन हुआ है। बुधवार को रेंज पहुंचने पर उसका स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में कोच अंकित राणा, पूर्व प्रधान देवेंद्र राणा व खिलाड़ी उपस्थित रहे।