जिला स्वच्छता समिति की बैठक में धन का सदुपयोग कर विकास और सफाई पर ध्यान देने के निर्देश

जिला स्वच्छता समिति की बैठक में धन का सदुपयोग कर विकास और सफाई पर ध्यान देने के निर्देश

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति व ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों के साथ हुई बैठक में कहा कि, ग्राम सचिव सरकारी धन का सदुपयोग करें, जिससे गांव में चहुमुखी विकास हो ,गांव की नालियों में पानी ना भरे हों | ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि ,कार्य योजनाओं को सोच समझकर बनाया जाए, कौन सी चीज की गांव में कहां पर आवश्यकता है, उसी के अनुसार कार्य करें ,जिससे कि किसी को भी कोई समस्या ना हो और गांव में विकास दिखाई दे |

*सफाई और विकास के मुद्दे पर आसपास के गाँव करें कंपटीशन*

जिलाधिकारी ने कहा कि, डस्टबिन मजबूत तरीके से लगे होने चाहिएं, जिससे उनका सदुपयोग किया जा सके | उन्होंने कहा कि ,गांव को मॉडल के रूप में बनाया जाए | गांव में इतना विकास हो कि ,लोग गांव को देखने बाहर से आएं आसपास के सभी गांवों में एक दूसरे में कंपटीशन होना चाहिए कि, कौन सा गांव स्वच्छ और साफ है।

 

*सरकारी धन का सदुपयोग हो*

कहा कि,ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान गांव की प्रथम कड़ी होते हैं ,जो अपने गांव को स्वच्छ साफ बना सकते हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकते हैं | क्लस्टर बनाकर गांव में स्वच्छता का संदेश दें और गांव को स्वच्छ बनाएं। बैठक में कड़े निर्देश दिए कि, सरकारी धन का सदुपयोग हो ,एक पैसा भी इधर से उधर ना हो ,ऐसा करने वाले ग्राम पंचायत सचिव या ग्राम प्रधान को बख्शा नहीं जाएगा, उनके प्रति कार्यवाही की जाएगी, गांव के जनहित में अच्छे कार्य किए जाएं।

पाबला का तालाब बनेगा पिकनिक प्लेस

इस दौरान जिलाधिकारी ने पाबला के तालाब को आकर्षक सरोवर बनाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि, मॉडल के रूप में तालाब को विकसित किया जाए ,जिससे लोग यहां पर शैर करने आएं झरना, ट्रैक, फलदार वृक्ष, लाइट, तिरंगा आदि उपयोगी व्यवस्था हों।

पानी की बरबादी पर दंड और सख्त कार्यवाही

जिलाधिकारी ने कहा ,जो गांव में व्यक्ति पानी का सदुपयोग नहीं कर रहे हैं ,पानी को व्यर्थ कर रहे हैं ,पानी की बर्बादी कर रहे हैं ,ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला जिला पंचायत राज अधिकारी अमित कुमार त्यागी आदि भी उपस्थित रहे।