जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन, प्रदेश स्तर के लिए हुई तैयारी
संवाददाता डॉ अरुण राठी
बडौत। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डायट में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की जनपदस्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी ब्लॉक से आए प्रति ब्लॉक से 1 प्राथमिक एवं 1 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डायट श्रीमती अनुराधा शर्मा, मुख्य अतिथि डॉक्टर गीता रानी असिस्टेंट प्रोफेसर जनता वैदिक डिग्री कॉलेज, प्रवेश रानी प्रवक्ता सरूरपुर खेड़की इंटर कॉलेज, अश्वनी कुमार टांक प्रवक्ता राजकीय हाई स्कूल चौबली ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । प्रतियोगिता की थीम मेरी माटी मेरा देश रही ।
कहानी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भारतीय ज्ञान परंपरा ,हमारी धरोहरों तथा उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत आदि पर प्रस्तुत की गई ।कहानी की विषय वस्तु एवं प्रस्तुतीकरण, कहानी की भाषा, कहानी की शैली, रोचकता ,समय सीमा के आधार पर शिक्षक व शिक्षिकाओं का मूल्यांकन किया गया। आयोजन एवम संचालन नोडल प्रवक्ता गीता राठी डायट द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय स्तर पर मनीषा मलिक प्रथम बड़ौत ब्लॉक इंदु हजेला द्वितीय बड़ौत ब्लॉक, अर्चना चौधरी बागपत ब्लॉक तृतीया स्थान पर रही । उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर जय बहुगुणा पिलाना ब्लॉक प्रथम, किरण कुमारी बागपत ब्लॉक द्वितीय , बबीता छपरौली ब्लॉक तृतीय स्थान पर रही। विभा सैकिंड, प्रीति तीसरे स्थान पर रही।
निर्णायक मंडल में डॉ गीता रानी ,प्रवेश रानी ,अश्विनी कुमार टांक, गीता राठी रही । बताया कि,प्रथम स्थान पर चयनित शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु एससीईआरटी लखनऊ भेजा जाएगा । कार्यक्रम में अंजू ,प्रतीक्षा ,रवि राणा,नरेंद्र, अरुण संजय एवम डीएलएड प्रशिक्षुओं का सहयोग रहा।