खट्टा प्रह्लादपुर में एक मकान से भारी मात्रा में बने अधबनें पटाखे बरामद, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच पकड़े
अधजले पटाखे उपकरण और एक कार बरामद
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चादींनगर। खट्टा प्रह्लादपुर गांव में पुलिस ने एक घर पर छापा मारा ,जहां से भारी मात्रा में बने व अधबनें पटाखे बरामद किये हैं ।वही पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, जिनके खिलाफ कानूनी कारवाही की जा रही है।
खट्टा प्रह्लादपुर के दुष्यंत उर्फ भोला पुत्र कृष्णपाल के मकान में बडी मात्रा में बने अधबनें पटाखे बरामद किये हैं,जो दीपावली के लिए बनाये जा रहे थे ,जिसकी सूचना मुखबिर ने थाना प्रभारी चांदीनगर राजेंद्र सिंह को दी। थाना प्रभारी मय फोर्स के रात्रि में उसके मकान पर पहुंचे और मकान खुलवाने को आवाज लगायी, जिससे अन्दर मौजूद लोगो ने दरवाजा नहींं खोला ,जिससे पुलिस ने छत के रास्ते जाने का प्रयास किया , इसीबीच अन्दर मौजूद लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया ,जिससे पुलिस एहतराम बरतते हुए किसी तरह अन्दर पहुंची और वहा मौजूद जमशेद पुत्र रिहम,सुऐल पुत्र कलवा,दिनेश पुत्र जगन्नाथ निवासी फरूखनगर गाजियाबाद व साजिद पुत्र अफसर निवासी हसनपुर मसूरी को पकड़ लिया ।
पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक तंमचा दो जिन्दा कारतूस एक खोखा एक गाडी वैगनआर व ब्लैक एण्ड वाईट ठंडा पटाखों का पदार्थ ,25 किलो फूलझडी, उपकरण व भारी मात्रा में बने अधबनें पटाखे बरामद किये हैं। पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है । वहीं थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि, मकान मालिक सहित अन्य चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।