छुट्टी के दौरान हैड कांस्टेबल की बीमारी से मौत, पुलिस ने दी अंतिम सलामी

छुट्टी के दौरान हैड कांस्टेबल की बीमारी से मौत, पुलिस ने दी अंतिम सलामी

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। हापुड़ में तैनात दोघट निवासी हैड कांस्टेबिल की बीमारी के चलते मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम के बाद कस्बे के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने हैड कांस्टेबल को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई।

दोघट निवासी अशोक कुमार 55 वर्ष पुत्र स्व हरिचंद्र वर्ष 1991 में मेरठ से यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। वह हैड कांस्टेबल के पद पर हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात था, पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था।मृतक के छोटे भाई दिनेश ने बताया कि, अशोक कुमार 16 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक की छुट्टी पर चल रहे थे, जिनकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोर्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद कस्बे के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 

पुलिस ने राज्यकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। वहीं हैड कांस्टेबिल की मौत से परिवार शोक में डूबा है। परिवार में भाई दिनेश कुमार, कंवरपाल, मां बाला देवी, पत्नी तेजबीरी, बेटा अनुज, पुत्रवधू स्वाति, बेटी प्रीति है। इस मौके पर सीओ बड़ौत युवराज सिंह, इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।