मुकदमे में वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा

प्रसव के दौरान महिला एवं नवजात शिशु की मौत के बाद लिखा गया था मुकदमा

मुकदमे में वांछित  को गिरफ्तार कर जेल भेजा

*मुकदमे में वंचित कों गिरफ्तार करके भेजा जेल*

- प्रसव के दौरान महिला व नवजात शिशु की मौत के बाद लिखा गया था मुकदमा

थानाभवन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेश पर चलाये जा रहे अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान थानाभवन पुलिस कों बड़ी सफलता हासिल हुयी। करीब डेढ़ माह पूर्व थानाभवन नगर पंचायत कार्यालय के पास संचालित सरगम हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसव के दौरान महिला व नवजात शिशु की मृत्यु हो गयी थी। उक्त मामले में सतेन्द्र कुमार पुत्र ब्रजपाल सिंह निवासी यारपुर ने अपनी पत्नी ज्योति कों प्रसव हेतु सरगम हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान ही डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी पत्नि व गर्भ में बच्चे की मृत्यु हो जाने तथा हॉस्पिटल संचालक/डॉक्टर व अन्य डॉक्टरों द्वारा परिजनों के साथ मारपीट करने व जातिसूचक अपशब्द बोलने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें हॉस्पिटल संचालक व मकान मालिक कों पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी। रविवार कों पुलिस ने डाक्टर रीता पत्नि रजनीश निवासी ग्राम सढौली जनपद सहारनपुर कों भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिंह,है0का0 धर्मेन्द्र,महिला का0 पूनम रानी मौजूद रहे।