झिंझाना। नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण कराने हेतु प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी के चलते सोमवार को एसडीएम ऊन निकिता शर्मा, सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, थाना प्रभारी हरीश राजपूत, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कस्बे में मतदान स्थल पर बूथों का निरीक्षण किया। प्रदेश में नगर पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारी एवं नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण कराने हेतु कस्बे में स्थित मतदान स्थल पर बने बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसमे शासन प्रशासन अलर्ट है, सोमवार को एसडीएम ऊन निकिता शर्मा,सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने थाना प्रभारी हरीश राजपूत एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार के साथ कस्बे में बनाये गये मतदान स्थल राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज,जय सीताराम किसान इंटर कालेज, प्राइमरी स्कूल नम्बर एक,दो,तीन में बने बीस बूथों का निरीक्षण किया।जिसमे वहां के कक्ष मूलभूत सुविधाएं एवं कारकों एवं व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार को आदेशित किया।