पुलिस ने दुकान में आग लगाने के आरोपी को किया गिरफ्तार-
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत सोमवार को बछरावां पुलिस टीम द्वारा थाना बछरावां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-815/2023 धारा-436/504/506 भादवि मे नामजद/संबंधित अभियुक्त विपिन कुमार पटेल उर्फ विकास नेता पुत्र नंद कुमार उर्फ नन्दू मिस्त्री निवासी ग्राम पोस्ट सेहगो पश्चिम थाना बछरावां रायबरेली को थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल के निकट से नियमानुसारगिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उप-निरीक्षक अनुज कमार थाना बछरावां जनपद रायबरेली । आरक्षी शमीम अहमद थाना बछरावां जनपद रायबरेली ।