अपनी मांग को लेकर नाराज़ बीएड के छात्र संघर्ष मोर्चा ने डीएम के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के नाम सौंपा ज्ञापन।

अपनी मांग को लेकर नाराज़ बीएड के छात्र संघर्ष मोर्चा ने डीएम के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के नाम सौंपा ज्ञापन।

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। बीएड छात्र संघ मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के नाम एक ज्ञापन सौपा है। बता दे कि गुरुवार को समय करीब 12 बजे जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में उसे समय अफरा तफरी मच गई जब जिले भर से आए बीएड छात्र संघ मोर्चा के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि यूपी सरकार B.Ed डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षक से बाहर कर रही है इन्हीं मांगों को लेकर लगातार जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक यह धरना प्रदर्शन चल रहा है छात्रों का कहना है कि ऐसे आदेशों को बहाल किया जाए जो छात्रों के हितों में ना हो। छात्रों का आरोप है कि उन्हें धरना देने और ज्ञापन देने से भी मना किया गया अंत में छात्रों ने कहा कि बीएड धारकों को प्राथमिक शिक्षक में शामिल किया जाएं अन्यथा की दशा में धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। अब देखना होगा कि सरकार इन बीएड डिग्री धारकों के छात्रों के भविष्य को देखते हुए क्या फैसला करती है।