सर्दी छूमंतर, चेयरपर्सन नीलम धामा के निर्देशन में सुविधाओं की मिसाल बने रैन बसेरे
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।छत विहीन लोगों को सर्दी से बचाव के लिए नगर पालिका चेयरपर्सन नीलम धामा की पहल पर रैन बसेरों में अधुनातम सुविधाएं मिलेंगी। महिला और पुरुष वर्ग के लिए अलग अलग रैन बसेरे की व्यवस्था।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित ने बताया कि, चेयरपर्सन नीलम धामा की पहल और निर्देशन में बनाए गए रैन बसेरों में साफ सुथरे बिस्तर, कंबल के साथ ही रूम हीटर भी सर्दी से बचाव के लिए लगाए गए हैं। वहीं गर्म पानी की व्यवस्था भी की गई है। बताया कि, महिला और पुरुष वर्ग के लिए अलग अलग केयर टेकर नियुक्त किए गए हैं। इन रैन बसेरों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।