सिलाई कारखाने में लगी आग लाखों का कपड़ा जलकर राख

सिलाई कारखाने में लगी आग लाखों का कपड़ा जलकर राख

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर | ढिकोली लोनी मार्ग पर कन्या पाठशाला के समीप सिलाई कारखाने में लगी आग | लाखों रुपए कीमत का कपड़ा जलकर हुआ राख |

रटोल -ढिकोली- लोनी  मार्ग पर कन्या पाठशाला के समीप शकील पुत्र जुल्ले का सिलाई कारखाना है ,जिसमें एक्सपोर्ट पैंट की सिलाई की जाती है | सोमवार करीब 2 बजे दोपहर को किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी | आग की खबर सुन पड़ोस के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए कीमत की पैंट जल कर राख हो चुकी थी | पीड़ित ने लगभग 2 लाख का नुकसान बताया है |