खैला गांव में किसानों की बैठक , नेताओं का स्वागत व आवारा पशुओं से निजात पर की चर्चा
गन्ने का भाव 600 रुपये कुंतल करने की मांग
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर।खैला गांव में पूर्व प्रधान मुकेश के आवास पर भारतीय किसान यूनियन इंडिया की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के साथ ही किसानों की समस्याओं को उठाया गया।
पूर्व प्रधान मुकेश कुमार व भारतीय किसान यूनियन इंडिया के जिला अध्यक्ष के आवास पर किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गावों के किसानों ने भाग लिया । बैठक में किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए पूर्व प्रधान मुकेश ने कहा कि, किसानों के लिए एक किसान आयोग का गठन किया जाये , जिससे किसानों को लाभ मिल सके । वहीं कहा कि,किसानों को गन्ने का मूल्य 600 रुपये कुन्तल मिलना चाहिए तथा एमएसपी पर भी जल्द कानून बनना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि, किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा पशु बने हुए हैं, जो किसानों की फसल को चट कर रहे हैं। किसान ब्याज पर पैसा लेकर फसल बोता है और आवारा पशु फसल को नुकसान पहुचाते हैं, जिस पर लगाम लगनी चाहिए । बैठक में मुख्य अतिथि संजीव राणा राष्ट्रीय सगंठन,दयानचंद,सतपाल गिरी,सौराज गिरी,सागर,बालेश्वर आदि मौजूद रहे।