यूपी पैरा एथलीटों की जनपदीय चैंपियनशिप संपन्न, नोएडा में होंगे प्रदेश स्तरीय खेल

यूपी पैरा एथलीटों की जनपदीय चैंपियनशिप संपन्न, नोएडा में होंगे प्रदेश स्तरीय खेल

••हौसले के आगे हुई दिव्यांगता बौनी , दर्शकों ने की प्रशंसा

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।नगर के विजड़म पब्लिक स्कूल के तत्वाधान व श्री विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रांगण में यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क के सहयोग से जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें गोला, तस्तरी, भाला, लम्बी कूद, ऊँची कूद और दौड़ के दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय पैरा चैम्पियनशिप डीपीएस ग्रेटर नोएडा गामा एरिया में प्रतिभाग करेंगे।

इस दौरान गोला फेंक में अंजीव पुत्र सहन्सरपाल प्रथम, परीक्षित पुत्र सुरेन्द्र द्वितीय, देशपाल पुत्र मंशाराम तृतीय रहे। भाला फेंक में अंजीव पुत्र सहन्सरपाल प्रथम, परीक्षित पुत्र सुरेन्द्र द्वितीय, देशपाल पुत्र मंशाराम व गौरव ओमकैलाश ने तृतीय पाया। तस्तरी फेंक में दिनेश पुत्र ओमबीर सिंह प्रथम व गौरव पुत्र ओमकैलाश द्वितीय व गुलफान पुत्र जमील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य खेलों में मोनू, रूकशाद, राम भरोसे, राजीव, मोनू कुमार, दानिश, दिनेश आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मण्डल उपाध्यक्ष व आँखें के डायरेक्टर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा कि,आज दिव्यांग खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास सभी को प्रेरणा प्रदान करता है ,क्योंकि शारारिक कमजोरी इनके हौसलों के सामने बौनी नज़र आती है। अतिथि के रूप में आमन्त्रित प्रधानाचार्य विनोद भारद्वाज ने कहा, दिव्यांग युवाओं में इस प्रकार की प्रतियोगिता आत्मविश्वास पैदा करती है। पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार को सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है।

इस अवसर पर मण्डल सचिव राकेश सरोहा, उपाध्यक्ष व समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, सह सचिव रविकुमार एड, प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार सरोहा, दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार आर्य, शारीरिक शिक्षक भूपेन्द्र कुमार, विनोद भारद्वाज, सूबेदार ओमबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।