इंजी रामबीर को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने के लिए सिरसाली में हुई सर्वसमाज की पंचायत
••आगामी रविवार को महापंचायत का लिया फैसला
संवाददाता डॉ अरुण राठी
बडौत।सिरसली गांव में बुधवार को सर्व समाज के ग्रामीणों की पंचायत में समाजसेवी इंजी चौधरी रामबीर सिंह को बागपत सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने का लिया निर्णय ।
पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि, इंजी चौधरी रामबीर सिंह ,समाजसेवी, पढ़े लिखे और ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी हैं। वह जनपद को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्हें राजनीति में आकर बागपत लोकसभा सीट से टिकट लेकर चुनाव लड़ना चाहिए।पंचायत में ग्रामीणों ने एकजुट होकर सर्वसमति से रामबीर सिंह को जी जान से चुनाव लड़ाने का फैसला किया और आगामी 31 जनवरी को गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्र के ग्रामीणों की महापंचायत करने का निर्णय लिया।
पंचायत की अध्यक्षता पूर्व डीएसपी भोपाल सिंह, संचालन राजगुरु तोमर ने किया। पंचायत में प्रधान धर्मेन्द्र तोमर, मा राजेन्द्र सिंह, सतबीर फौजी, धर्मपाल फौजी, हरेंद्र तोमर, प्रवीण तोमर, जयबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महक सिंह, समसु, अख्तर, लियाकत, हारून, नवाब, कवल सिंह, देशवीर सिंह, गुलाब सिंह, सुरेंद्र सिंह, रोशन कश्यप, दरिया कश्यप, गुलफाम आदि उपस्थित रहे।