फौजी सचिन कुमार को पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई, फौजी भाई सोनू ने चिता को दी मुखाग्नि

फौजी सचिन कुमार को पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई, फौजी भाई सोनू ने चिता को दी मुखाग्नि
फौजी सचिन कुमार को पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई, फौजी भाई सोनू ने चिता को दी मुखाग्नि

प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, ग्रामीण और पुलिस अधिकारी भी शवयात्रा में मौजूद

संवाददाता राहुल राणा
दोघट। मौजिजाबाद नांगल गांव में फौजी सचिन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। जालंधर में ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

जालंधर से सोमवार की देर रात फौजी सचिन कुमार का शव मौजिजाबाद नांगल गांव में पहुंचा। मृतक सचिन का छोटा भाई आर्मी में लेह लद्दाख में पोस्टिंग होने के कारण वह मंगलवार की दोपहर 12 बजे गांव में पहुंचा, उसके बाद सचिन कुमार का दाह संस्कार किया गया। सभी औपचारिकताएं पूर्ण हुई। 

सचिन कुमार का शव ट्रैक्टर ट्रॉली में सजाकर गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ श्मशान घाट पहुंचा। शव यात्रा में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
मेरठ से आए सूबेदार उमेश चंद्र, हवलदार रंजीत कुमार, अंकुश सिंह, सूर्य प्रकाश ने उन्हें सलामी दी। छोटे भाई सोनू ने चिता को मुखाग्नि दी। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह ,सीओ बड़ौत युवराज सिंह, इंस्पेक्टर दोघट किरण पाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, पंवार खाप के चौ धर्मवीर सिंह, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, किसान नेता नरेश पाल सिंह, चौ राजेंद्र सिंह, प्रमुख कुलदीप आदि क्षेत्र के हर गांव से प्रमुख लोग शव यात्रा में शामिल हुए।