चोरी की 08 भैंसों के साथ 05 शातिर अंतर्जनपदीय पशु चोर  गिरफ्तार-

चोरी की 08 भैंसों के साथ 05 शातिर अंतर्जनपदीय पशु चोर  गिरफ्तार-

नसीराबाद रायबरेली। अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 13 नवम्बर 2022 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-354,355/2022 धारा-379/411 भादवि की विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्तगण- 1. फूलचन्द्र पुत्र वसन्तलाल लोध नि0 ग्राम शंकरगंज मजरे छतोंहाँ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 2. राजेन्द्र कुमार उर्फ ननकऊ प्रजापति पुत्र वासुदेव उर्फ महादेव नि0 ग्राम पूरे हकीम पो0 बहादुरपुर थाना जायस 3. रिंकू सरोज उर्फ जितेन्द्र पुत्र अलगू उर्फ कन्हई सरोज नि0 ग्राम पूरे हकीम पो0 बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी 4. अशीष कुमार मिश्रा पुत्र जगदीश कुमार मिश्रा नि0 ग्राम व थाना जामो जनपद अमेठी 5. संदीप कुमार पुत्र देवनाथ नि0 ग्राम व थाना जामो जनपद अमेठी को कुल 08 राशि भैंस (07 राशि भैंस व एक छोटी पड़िया),02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,03 अदद नाजायज चाकू, 01अदद पिकअप नं0 UP33AT0764 (सीज अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट) के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम मखदूमपुर गैस एजेन्सी के पास तालाब के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरुद्ध थाना नसीराबाद पर क्रमशः मु0अ0सं0-356/2022 धारा-41/411 भादवि, मु0अ0सं0-357,360/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0-358,359,361/2022 धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 दिलीप कुमार पासवान थाना नसीराबाद उ0नि0 जागेश्वरनाथ त्रिपाठी थाना नसीराबाद उ0नि0 गौरव कुमार थाना नसीराबाद हे0का0 राजमणि थाना नसीराबाद का0 जितेन्द्र कुशवाहा थाना नसीराबाद का0 अवधेश कुमार थाना नसीराबाद का0 सुमित शर्मा थाना नसीराबादका0 प्रशान्त तिवारी थाना नसीराबाद का0 मुकेश कुमार थाना का0 सचिन गौतम थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली