राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं में देश के प्रति समर्पण और रचनात्मक योगदान की भावना लेती है मूर्त रूप : डॉ सरोहा

राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं में देश के प्रति समर्पण और रचनात्मक योगदान की भावना लेती है मूर्त रूप : डॉ सरोहा

जेवी कालेज में शुरू हुआ सप्त दिवसीय विशेष शिविर

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर के जनता वैदिक कालेज की रासेयो की चतुर्थ इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत से हुआ ।उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डा जय कुमार सरोहा ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया और अनुशासन में रहकर विशेष शिविर के रचनात्मक कार्यों में योगदान देने हेतु प्रेरित किया , साथ ही प्राचार्य डॉ जय कुमार सरोहा ने हरी झंडी दिखाकर स्वयं सेविकाओं को रवाना किया।

शिविर में डा नीलम राणा ने कहा कि, राष्ट्र सेवा में समर्पण करने की सीख राष्ट्रीय सेवा योजना से ही मिलती है।इस दौरान स्वयं सेविकाएँ आह्वान गीत, नौजवान आओ रे ! ,का सामूहिक गायन करते हुए रैली निकालते हुए शिविर स्थल पर पहुँची। 

शिविर स्थली पर दयानंद बाल विद्या मंदिर के प्रबधक डा गौरव तोमर ने शिविरसत्र का शुभारंभ करते हुए विशेष शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दी ।कार्यक्रम की संयोजिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता रानी ने कहा कि ,राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र, स्वयं से पहले आप है। बताया कि,यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है ,जिसमें साक्षरता, पर्यावरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता,समानता एवं प्राकृतिक आपदा प्रबंधन आदि समसामयिक विषयों पर जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं।

इस दौरान स्वयं सेविकाओं द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं क्षेत्र के सभी लोगों को कैंप लगाने के उद्देश्यों के संबंध में भी अवगत कराया गया। शिविर के सफल संचालन हेतु स्वयं सेविकाओं के सात समूह बनाये गये ।कार्यक्रम में डा रेखा राणा, विनोद शर्मा, राजकुमार आदि ने भी स्वयं सेविकाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम में मानसी मलिक, नेहा, शिवानी,सानिया,निशा,साजिन,साक्षी शर्मा,निधि,तनु आदि स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया ।