मस्जिद पर कब्जा करने की नियत से जबरन फर्जी आधार पर बिजली का कनेक्शन लेने का आरोप लगा

मस्जिद पर कब्जा करने की नियत से जबरन फर्जी आधार पर बिजली का कनेक्शन लेने का आरोप लगा

निजी संवादाता -अवनीश शर्मा 

मस्जिद पर कब्जा करने की नियत से जबरन फर्जी आधार पर बिजली का कनेक्शन लेने का आरोप लगा मोहल्ले वासियों ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है। पिछले कुछ दिनों से मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त व्यक्ति पर मामले में पुलिस विभाग में बिचौलिए का काम करने वाले अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर मोहल्ले वासियों पर दबाव बनाने की भी चर्चा है।

शामली जनपद के कस्बा थानाभवन मोहल्ला अशरफ कॉलोनी निवासी दर्जनों से ज्यादा लोगों ने थानाभवन थाना प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि थानाभवन से ऊन जाने वाले मार्ग पर बसी कॉलोनी में कॉलोनी वासियों के सहयोग और सहमति से साल 2010 में एक मस्जिद का निर्माण हुआ था। मस्जिद की देखरेख मोहल्ले वासी आपस में कमेटी बनाकर अभी तक करते चले आ रहे थे। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि थाना गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के गांव गुराना निवासी तौफीक पुत्र असलम नाम का एक व्यक्ति मस्जिद पर जबरन कब्जा करने की नियत से अपने नाम बिजली का कनेक्शन लेने को लेकर दबंगई दिखा रहा है। जब मोहल्ले वासियों ने एतराज करते हुए कहा कि मस्जिद की कमेटी के नाम या कमेटी के किसी सदस्य के नाम बिजली का कनेक्शन लिया जाए तो आरोप है कि उक्त ने मोहल्ले वासियों पर दबंगई दिखाकर जबरन कनेक्शन लेने की धमकी दी है। मोहल्ले वासियों ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस विभाग एवं विद्युत विभाग को भी की है। नाम ना छापने की शर्त पर शिकायत कर्ताओं में से कुछ लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति फर्जी तरीके से मस्जिद पर कब्जा करना चाहता है इसलिए वह विद्युत कनेक्शन अपने नाम पर लेना चाहता है। जिससे वह अपने आप को मस्जिद का मालिक साबित कर सके चर्चा है कि पुलिस विभाग में बिचौलिए का काम करने वाले अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर वह पुलिस विभाग से भी मोहल्ले वासियों पर दबाव बनाकर उन्हें परेशान करवा रहा है। लोगों ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार थानाभवन पुलिस में अक्सर बिचौलिए का काम करते हुए लोगों से पैसे ऐंठने का काम करता है। उसी की सांठगांठ के चलते वह हम लोगों पर भी दबाव बना रहा है। शिकायत करने वालों में अमन मुनीर इरशाद असलम जरीना समीना नसीमा गयूर शकील खातून ताहिर दिलशाद सावेज साजिद उमरदीन नवाब आदिल आदि लोग शामिल हैं।