मंदिर को बना दिया शराब और जुए का अड्डा महिलाओं ने थाने पहुंचकर तहरीर सौंपी।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के मोहल्ला मुन्ना लाल निवासी महिलाओं ने थाने पहुंचकर कई युवकों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर मंदिर के सामने जुआ शराब जैसे अपराधिक कार्य करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। तहरीर में महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में स्थित धार्मिक स्थल को शराबियों ने जुआ घर बना दिया है। मंदिर में पूजा अर्चना करने के वक्त महिलाओं के सामने गाली गलोच एवं अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ करते हैं। महिलाओं के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते चले आ रहे हैं। थाने में पहुंची महिलाओं ने शिकायत पत्र देकर पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोप है कि नगर के मोहल्ला मुन्नालाल में स्थित धार्मिक स्थल को शराबियों ने जुआ घर बना दिया है। पूजा अर्चना करने जाने वाली महिलाओं द्वारा टोकने पर शराबी आये दिन गाली गलोच करते हुए अश्लील हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आरोप है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले आ रहे हैं। शराबियों के तांडव से परेशान होकर शुक्रवार को मोहल्ले की महिलाए थाने में पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई वहीं सूत्रों की माने तो गुरुवार की देर रात दोनों पक्षों में पथराव हुआ जिसमें गली में खड़े एक टेंपो के शीशे आदि भी टूट गए मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया था इसी को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। महिलाओं ने बताया कि उक्त घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। शिकायत कर्ता महिला सुनिता, शांति, कलिया, चमन ने बताया कि थाने में शिकायत करने के बाद शराबियों ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिये हैं और दोबारा फिर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।