डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को दूसरी बार चुना गया भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
••समाज के सम्मान, सौहार्द और विश्वास बढाने के लिए करेंगे सतत् प्रयास : डॉ गुप्ता
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की कोर कमेटी की बैठक में मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य एवं शिक्षा रत्न से सम्मानित, डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को तीन वर्ष के लिए दूसरी बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया, जिसपर उनके समर्थकों सहित समाज की ओर से बधाई देने का तांता लगा है।
बता दें कि,कोर कमेटी की बैठक बड़ौत नगर के संगठन कार्यालय पर आहूत की गयी थी,जिसमे सभी संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे। संगठन के संस्थापक सदस्य अनुराग मांगलिक ने डॉ राजीव गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा , जिसे ध्वनिमत से सभी ने अपनी सहमति जताई। साथ ही संस्थापक सदस्य अंकित गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल के लिए किए जाने का प्रस्ताव रखा ,उसे भी ध्वनिमत से पारित किया गया।
डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर कोर कमेटी के पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि, समाज सेवा और सौहार्द सहित हर स्तर पर सहयोगी की भूमिका रहेगी। समाज का विश्वास और सम्मान बढाने के लिए भी हर समय अग्रणी की रहेंगे। कार्यक्रम के बाद डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी के एवीएस इंस्टीट्यूट पर पहुंचने ही संगठन के पदाधिकारियो ने मुंह मीठा कराया व जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर उनको समाज के लोगों ने बधाई व शुभकामनाए दी। संरक्षक डॉ योगेश जिन्दल, जयभगवान गर्ग, सुरेन्द्र अग्रवाल, डॉ अमर गर्ग, राकेश गर्ग, राममोहन गुप्ता, नितिन गुप्ता, सचिन गुप्ता, अनुराग मांगलिक, योगाचार्य राजीव जैन, अंशु अग्रवाल, डॉ भावना जैन, अंकित गुप्ता, एड रामकुमार सिंघल, सुजल गोयल, मुकेश गुप्ता, राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।