सरकारी जमीन को बाउंड्री वॉल कर कब्जाया,ईओ व चेयरमैन पति ने काम रुकवाया
वार्ड सभासद ने फोन कर जिलाधिकारी से की शिकायत
सरकारी जमीन को बाउंड्री वॉल कर कब्जाया,ईओ व चेयरमैन पति ने काम रुकवाया
अवनीश शर्मा
- वार्ड सभासद ने फोन कर जिलाधिकारी से की शिकायत
- पहले भी कई बार काम रुकवाया गया लेकिन,हठधर्मिता जारी
थानाभवन- कॉलोनाइजर द्वारा तालाब एवं बचत की सरकारी भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा किए जाने की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन पति ने मौके पर पहुंच काम को रुकवाया। वहीं वार्ड सभासद ने भी जिलाधिकारी से फोन कर कब्जे को रुकवाने की मांग की। जिला अधिकारी ने भी आश्वासन दिया है। हालांकि इससे पूर्व भी कई बार कॉलोनाइजर द्वारा किए गए अवैध कब्जे को रुकवाया गया है। कॉलोनाइजर की हठधर्मिता चर्चा का विषय बनी है।
शामली की थानाभवन नगर पंचायत के मोहल्ला खेल में एक प्राइवेट कॉलोनाइजर के द्वारा कालोनी काटी जा रही है। जिसमें कॉलोनाइजर द्वारा तालाब एवं बचत की सरकारी भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाकर अपनी कॉलोनी में मिलाने का आरोप है। सूचना के बाद नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह एवं चेयरमैन पति राव हाजी जमशेद नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कॉलोनाइजर को सरकारी भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा करने से रोकते हुए काम को फिलहाल बंद करवा दिया है। वहीं नगर पंचायत में वार्ड सभासद महबूब अली ने भी जिला अधिकारी रविंद्र सिंह को फोन कर कॉलोनाइजर द्वारा अवैध कब्जे से अवगत कराया एवं सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की। जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी कॉलोनाइजर पर उक्त सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। काम को रुकवाया गया था, लेकिन हल्का लेखपाल की मिली भगत के चलते कॉलोनाइजर ने दोबारा से कब्जा शुरू कर दिया। वहीं कॉलोनाइजर पर अपनी प्राइवेट कॉलोनी में नगर पंचायत के सरकारी पैसे से सड़क बनवाने का भी आरोप लगा था। सड़क बनाने के काम को भी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने रुकवा दिया था। तमाम कोशिशें के बावजूद भी कॉलोनाइजर। हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है।जो चर्चा का विषय बना है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कस्बा निवासी अमित नाम का कॉलोनाइजर सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहा है। वह स्वयं इस संबंध में जिला अधिकारी से मिलकर अवगत कराएंगे और हल्का लेखपाल द्वारा बार-बार भ्रमित करने वाली रिपोर्ट देने की भी जांच की मांग करेंगे।