भाई की हत्या के मुकदमे की पैरवी करने पर अभियुक्तों ने दी जान से मारने की धमकी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
छपरौली ।थाना क्षेत्र के जागोश गांव निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गतवर्ष 24 मई को उसके भाई विकास शर्मा की हत्या कर दी गई थी ,जिसका मुकदमा जिला न्यायाधीश बागपत के न्यायालय में चल रहा है। इसी संबंध मे 12 मार्च 2024 को मुकदमे की पैरवी करने के लिए वह बागपत गया। जैसे ही वह करीब 4:30 बजे लौटकर जागोस चौपले पर पहुंचा, तो वहा पहले से ही भाई के चारों हत्यारे खड़े थे। जिन्होंने गाली गलौज करते हुए रास्ता रोक लिया और धमकी देते हुए कहा कि, अगर तूने अपने भाई विकास की हत्या के मुकदमे की पैरवी की ,तो तुझे भी तुम्हारे भाई की तरह जान से मार देंगे।
पीड़ित ने तहरीर में बताया कि, पूरा परिवार उक्त घटना से सहमा हुआ है। पीड़ित ने जान का खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि ,तहरीर के आधार पर संजीव निवासी मलकपुर, राजू निवासी निनाना, संदीप व ओमवीर निवासी आदर्श नंगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।