भाजपा प्रत्याशी ने लगाई कांग्रेस पर आरोप

रिपोर्टर विपिन कुमार

रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कांग्रेस के हजारों लोग जो बाहर से आए हैं वह गांव गांव जाकर एक पेपर में जनता से हस्ताक्षर करवा रहे हैं। जिसमें उनको बताया जा रहा है कि जैसे ही हमारी सरकार बनती है एक लाख रुपए आपको तुरंत मिल जाएगें। इस तरह का प्रलोभन देकर यहां वोट मांगा जा रहा है जो आचार संहिता के अनुसार प्रलोभन देकर वोट मांगना आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस प्रत्याशी इस तरह का प्रलोभन देकर वोट मांगने का काम कर रहे हैं । दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि कांग्रेस प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।ब राहुल गांधी के उस बयान पर जिसमें कहा गया था कि रायबरेली से उनका सौ सालों का रिश्ता है, पर कटाक्ष करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा जो कहते हैं सौ सालों से हमारा रिश्ता है वह केवल चुनाव के समय ही यहां आते हैं। अगर इतना पुराना नाता किसी का हो तो क्या यहां की जनता के सुख-दुख में उनको नहीं खड़ा होना चाहिए। 1952 से लेकर 2024 तक कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली कि माओं से जन्मे किसी भी व्यक्ति को ना तो टिकट दिया है और ना ही राज्यसभा भेजा है। इतना ही नहीं अपना प्रतिनिधि भी नहीं बनाया है। ऐसे लोग रायबरेली से पुराना नाता होने की बात कहते हैं । राहुल गांधी के दाढ़ी बनवाने को लेकर कहा यह लोग चुनाव के समय आते हैं और कहीं दाढ़ी बनवा लेते हैं तो कहीं एक पीस जलेबी तोड़कर खा लेते हैं।न जो दिखाने की कोशिश करते हैं कि हम यही के हैं। राहुल गांधी अमेठी के साथ धोखा कर रहे हैं, वायनाड के साथ कर रहे हैं या फिर रायबरेली के साथ कर रहे हैं। उन्होंने अमेठी और वायनाड को धोखा तो दिया ही दिया रायबरेली को भी धोखा दे रहे हैं। वह अमेठी को, वायनाड को, रायबरेली को किसको अपना घर बताएंगे। यहां की जनता सब समझ चुकी है जो केवल नामांकन के समय यहां आता है उसके बाद जनता के सुख दुख से कोई मतलब नहीं होता ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी।