जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों संग की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों संग की बैठक

रायबरेली,

जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने आईटीआई गोरा बाजार में 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित को निर्देश दिया की मतगणना वाले दिन सभी कर्मचारी और अधिकारी समय से उपस्थित रहेंगे। मतगणना कार्य सकुशल हो सके इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया की मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पेयजल,प्रकाश,साफ सफाई,सुरक्षा,भोजन आदि की व्यवस्था समय रहते करा ली जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर उपस्थित रहे।

सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया की मतगणना स्थल पर किसी भी संदिग्ध को प्रवेश न दिया जाए। स्थल पर महिला पुलिस भी लगाई जाए। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जाए।

मतगणना कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था रहे। नगरपालिका को निर्देश दिए की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। गर्मी को देखते हुए पानी आदि का छिड़काव समय से करा लिया जाए। 

बैठक में सभी निर्वाचन संबंधी अधिकारीगण उपस्थित रहे।